उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार के बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त किया

शाहपुर के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार ने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी। वे 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे और सीमावर्ती राजौरी क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। उनका संबंध एक सैन्य परिवार से था और उनके पिता गरज सिंह भी सेना में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हैं।

 

उप मुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री ने शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र ऐसे वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि शहीद का बलिदान देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है और यह प्रदेश तथा देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

 

उप मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!