भारत-पाक में बढ़ते तनाव से सोलन अलर्ट, बद्दी-नालागढ़-परवाणू में ब्लैक आउट

भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में हिमाचल प्रदेश का सोलन जिला अब पूरी सतर्कता के मोड़ में आ गया है। जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों परवाणू, बद्दी और नालागढ़ तहसील में शुक्रवार रात आठ से सुबह छह बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहा । यह फैसला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया । इसके चलते ज्यादातर उद्योगों ने इसकी पालना की और हालांकि कई इकाइयों को दिक्कतें भी पेश आई 

गौरतलब है कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ व परवाणू क्षेत्र एशिया का प्रमुख फार्मा हब है, जहां देशभर से श्रमिक कार्यरत हैं और दर्जनों बहुरराष्ट्रीय कंपनियां स्थित हैं। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने शुक्रवार को अपील जारी कर हर नागरिक और व्यापारी इस निर्देश का पूरी तरह से पालन करने का आग्रह किया। कारोबारियों ने रात आठ बजे से पहले अपनी दुकानें, होटल और अन्य व्यवसायिक गतिविधियां बंद कर दी गई थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!