सोलन, कंडाघाट निवासी व्यक्ति ने पुलिस थाना कण्डाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कंडाघाट में रहने वाली एक महिला जो सिलाई का व्यवसाय करती है।
अपनी फेस बुक ID से आपत्तिजनक देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर की है।उसकी पोस्ट से भारतीय सेना और भारत के आम लोगों के मनोबल को ठेस पहुंची है जो उसका इस तरह की पोस्ट समाज में तनाव उत्पन्न करने वाली है। जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में उपरोक्त अभियोग दर्ज किया गया है। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी महिला निवासी डा०व तह० कंडाघाट जिला सोलन उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। महिला का मोबाइल फ़ोन जब्त कर लिया गया है।
जाँच के दौरान पाया गया कि उक्त महिला अपने परिवार के साथ लगभग 25/30 वर्षों से कंडाघाट में किराये के कमरा में रह रही है। जो सिलाई का काम करती है I गिरफ्तार महिला को आज माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले में जाँच जारी है I
