पठानकोट, चंडीगढ़ सहित भारत के 15 शहरों पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले

आतंकी देश पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले किए हैं, जिसमें पठानकोट, चंडीगढ़, जालंधर, अमृतसर शहर भी शामिल हैं। पाकिस्तान ने भारत के उन शहरों पर अटैक किया है, जो पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते हैं। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए और हताश पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक कम से कम 15 शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया। बड़ी बात यह रही कि भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया, जिसमे एस 400 ने एक ऐसा सुरक्षा घेरा बनाया कि पाकिस्तान की मिसाइलों को वहीं पर ध्वस्त कर दियाद्ध भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह से इन हमलों नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली ध्वस्त कर दी।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सात और आठ मई की दरमियानी रात में पाकिस्तान ने उत्तरी एवं पश्चिमी भारत के अनेक सैन्य ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की जिनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला , जालंधर , लुधियाना, आदमपुर, बटिंडा, चंडीगढ, नाल फलौदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन को भारत की एकीकृत वायु रक्षा प्रणालियों ने नष्ट कर दिया। गुरुवार सुबह भारतीय सुरक्षा बलों ने समानुपातिक जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में कई जगह पर वायु रक्षा प्रणाली और राडारों को निशाना बनाकर हमला किया। उधर बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पार से कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुुंछ, मेंधर और राजौरी सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के फायरिंग तेज कर दी है जिसमें मोर्टारों और भारी तोपखाने का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

एस-400 भारत का एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे सुदर्शन चक्र का नाम दिया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!