नेरचौक: 9 मई को इन गांवों में बिजली रहेगी बंद, विभाग ने जारी की सूचना

नेरचौक विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 9 मई 2025 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई. रजिश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी लाइन की आवश्यक मरम्मत तथा पेड़ों की कटाई-छंटाई के चलते यह असुविधा होगी।

बिजली कटौती सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक की जाएगी। यह कार्य मौसम पर निर्भर करेगा और प्रतिकूल मौसम की स्थिति में अगले दिन किया जाएगा।

 

बिजली आपूर्ति प्रभावित होने वाले गांवों में चडयाल, बडयाल, कांडीतारापुर, टिककर, चक्कर बगला, धोंधी, नागचला, लुनापाणी, चिकड़ का गोहर, अरठी, माण्डल, टिक्करी, गेहरा, करेरी, बरसू व फोरलेन के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

 

विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ताकि मरम्मत कार्य को सुरक्षित और समय पर पूरा किया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!