राज्य स्तरीय रेडक्रॉस दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल ने की मानव सेवा की सराहना

प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेडक्र ॉस संस्था को मानवता की सेवा के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि इसकी नि:स्वार्थ सेवा और प्रतिबद्धता ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे रेडक्रॉस से जुड़ें और मानवीय कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने जिला रेडक्रॉस प्रयोगशाला के पुन: संचालन पर संतोष व्यक्त किया और इसे जरूरतमंद लोगों के लिए लाभकारी बताया। इससे पहले राज्यपाल ने सर्किट हाउस परिसर से रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्र म में लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उपस्थित रहीं। राज्यपाल ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रेडक्रॉस प्रयोगशाला का पुन: शुभारंभ किया और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मिनी सचिवालय परिसर में ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया और हाल ही में किए गए मरम्मत कार्यों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद कैप्टन मृदुल और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने विशेष रूप से सक्षम लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किए और कला, खेल तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया। उन्होंने रेडक्रॉस की रैफल ड्रा भी निकाली और विजेताओं की घोषणा की। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक कुमार गर्ग और सहायक आयुक्त अनुपम कुमार ने कार्यक्रम में भाग लिया। ‘पहचान’ संस्था के विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्र म प्रस्तुत किया। विधायक आशीष शर्मा, कै. रंजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!