सदर पुलिस द्वारा अमरोह क्षेत्र (मंडप) में 5.26 ग्राम चिट्टा बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किए गए 2 युवकों और अन्य एक आरोपी फार्मासिस्ट से तहकीकात जारी रखी गई है। फार्मासिस्ट युवक को करीब 4 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था। युवक की पहचान अतुल मिश्रा निवासी दडयोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस फार्मासिस्ट समेत अन्य 2 युवकों को वीरवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट द्वारा इन्हें 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने फार्मासिस्ट युवक के बैंक अकाउंटस और सी.डी. आर. खंगालने के बाद उस गिरफ्तार किया था। बता दें कि 24 अप्रैल को सदर पुलिस ने भोटा के वार्ड-2 के हर्ष कुमार पुत्र विनोद कुमार और लगवाणं जुलाहां के सूरज कुमार पुत्र बृज लाल से 5.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। उन्हें एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया थ। उन्होंने पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले में एक अन्य युवक जो धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में फार्मासिस्ट तैनात है उसके नाम का खुलासा किया था। मामले की पुष्टि ए.एस.पी राजेश उपाध्याय ने की है। उन्होंने हुए बताया कि युवकों को कोर्ट में पेश किया गया है माननीय कोर्ट द्वारा इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
