पुलिस थाना भोरंज में डूंगरी के एक मंदिर मैं चोरी होने के दूसरे दिन के बाद ही पुलिस ने चोरों को पड़कर चोरी का मामला सुलझा दिया। भोरंज थाने में जैसे ही चोरी की शिकायत दर्ज हुई तो भोरंज पुलिस ने एक विशेष नीति के तहत चोरों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया जिसमें दोनों चोरों को पकड़ लिया। राजकुमार शर्मा निवासी भ्याड डॉ. महल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के शिकायत पत्र पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत हुआ। जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इनके मंदिर डुंगरी में दो अज्ञात लड़कों ने 23 अप्रैल को दोपहर के समय चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के बाद जाहू से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए व्यक्तियों मे आनंद पाल निवासी छत्र जिला मंडी व सुमित कुमार निवासी बलद्वाडा जिला मंडी उम्र 34 साल है। भोरंज थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
