बिना दस्तावेज के घूम रहे एक प्रवासी मजदूर को व्यापार मंडल द्वारा पुलिस के हवाले किया

शहर में व्यापार मंडल ने लोगों के सहयोग से विशेष समुदाय सहित अन्य प्रवासी लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। व्यापारियों ने बताया कि इनमें से किसी के पास भी वैध दस्तावेज नहीं हैं न ही इन सभी का पंजीकरण भी नहीं हुआ है। शुक्र वार की दोपहर के समय स्थानीय बस अड्डा के निकर झुण्ड में खड़े कुछ लोगों को देखा गया तो व्यापार मंडल के सदस्यों ने इन सब से पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए, परंतु अधिकांश के पास दस्तावेज न होने के कारण इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। नादौन थाना पहुंचने पर पुलिस ने इन सभी लोगों के पंजीकरण की प्रक्रि या आरंभ की। व्यापार मंडल ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी बिना पंजीकरण तथा बिना वैध दस्तावेज घूम रहे हैं। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की है कि इस संबंध में उचित कार्यवाही की जाए। मौका पर उपास्थित डीएसपी हरीश गुलेरिया ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!