महादेव व्यापार मंडल ने पहलगाम आतंकी हमले पर निंदा की

महादेव व्यापार मंडल के वार्ड धनोटू नौलखा के व्यापारियों की बैठक व्यापार मंडल प्रधान प्रकाश चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 60 के लगभग व्यापारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में जम्मूकश्मीर के पहलागाव में पर्यटको की निर्मम हत्या के विरोध में पाकीस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट किया। सभी व्यापारियों द्वारा दो मिनट मौन रखकर मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए रखा। महादेव व्यापार मंडल के आह्वान पर दोपहर तक व्यापारिक संस्थान रखने पर व्यापारियों का धन्यवाद किया। इस

बैठक में मुख्य सलाह‌कार मोहनलाल गुप्ता, महासचिव गोपाल शर्मा, सगंठन सचिव ब्राह्मदास चौहान, सहसचिव राजकुमार ,वार्ड सदस्य सुरेश कुमार, अवणकुमार, हेमंत कुमार दयाराम , रमेश कुमार , भीमसिह डोगरा, सिद्धू राम भारद्वाज, एन आर वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!