जिला उपायुक्त की आधिकारिक ईमेल आईडी पर शुक्र वार प्रात: 11:33 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पूरा प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई

जिला उपायुक्त की आधिकारिक ईमेल आईडी पर शुक्र वार प्रात: 11:33 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पूरा प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। ईमेल का पता चलते ही मिनी सचिवालय में सायरन बजाकर सभी को अलर्ट कर दिया गया और पूरे मिनी सचिवालय को तुरंत खाली कर दिया गया। ऐहतियात के तौर पर और आपात परिस्थितियों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उपायुक्त कार्यालय परिसर की सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अपने कार्यों के सिलिसले में मिनी सचिवालय पहुंचे आम लोग भवन के बाहर खुले स्थान पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस का क्यूआरटी दल और बचाव दल हरकत में आ गए तथा खोजी कुत्तों एवं आधुनिक उपकरणों के साथ पूरे मिनी सचिवालय में तलाशी अभियान चलाया गया। मिनी सचिवालय के सभी कमरों और आसपास के स्थानों की गहन तलाशी के बाद ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय में प्रवेश किया। वहीं तलाशी अभियान के बाद अभी तक परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आधिकारिक ईमेल आईडी पर ईमेल का पता चलते ही पुलिस को सूचित किया गया और तुरंत मिनी सचिवालय को खाली कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आपात परिस्थिति के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मिनी सचिवालय को खाली करवाया गया तथा पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सभी शाखाओं में कार्य पुन: आरंभ किया गया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!