एक महीना पहले शिकायत होने के बाद भी हरकत में नहीं आया बीएसएल परियोजना

सुंदर नगर के बग्गी हाइडल चैनल के मसोह गांव के सेगली नाले के ऊपर अवैध रास्ता बनाने के आरोप ग्रामीणों ने लगाए। ग्रामीण हरदा राम , प्रभदयाल ,महंत राम ने बताया कि इस नाले के ऊपर प्रॉपर्टी डीलरो ने अपने प्लॉट बेचने के लिए क्लवट डालकर नाले से सड़क नुमा रास्ता निकाला है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया था। जबकि इसकी शिकायत बीएसएल परियोजना के चीफ इंजिनियर को लिखित में एक महीना पहले कर दी थी। मगर इतने दिन गुजर जाने के बाद शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन प्रॉपर्टी डीलरो के साथ बग्गी हाइडल चैनल के अधिकारियों ने सांठ गांठ कर रखी है। तभी इस गंभीर मसले पर सभी चुप है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त नाले में बिना अनुमति से जेसीबी लगाकर यह अवैध रास्ता बनाया गया है। जबकि बरसात में इस नाले से बीएसएल नहर के सेगली एडेक्वेट में पानी जाता है । मगर नाले के ऊपर जिस तरह से यह अवैध रास्ता बनाया गया है। उससे बरसात में पानी के ठहराव का खतरा पैदा होगा। जिससे नहर को भी नुकसान हो सकता है। जबकि बीएसएल परियोजना ने इस नाले को इसलिए चैनलाइज किया था। ताकि नाले का पानी सीधा मसोह एडेक्वेट में जाए। मगर अब इस अवरोध से पानी नाले के बजाए नहर की तरफ को जाएगा। जिससे आस पास के खेत भूमि कटाव की चपेट में आयेंगे और नहर को भी खतरा होगा। ग्रामीणों ने मांग की हे कि उक्त मामले की जांच की जाए और यह बताया जाए कि नाले के ऊपर रास्ता बनाने की अनुमति लिखित में दी गई है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर बीएसएल परियोजना ने इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं कि तो यह मामला बीबीएमबी चेयरमैन के समक्ष उठाया जाएगा। 

ये कहा बग्गी हाइडल चैनल के अधिशासी अभियंता ने

इस बारे में बीएसएल के हाइडल चैनल के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है और राजस्व विभाग को उक्त जगह की निशानदेही करने के लिए आवेदन किया गया है। निशानदेही के बाद यह जगह अगर बीबीएमबी की निकली तो यह सब हटवा दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!