ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सिद्धपुर -घाड़ के वार्ड नं 2 मैं एक पीपल का विशाल पेड़ गिरने से रास्ता वंद हो गया

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सिद्धपुर -घाड़ के वार्ड नं 2 मैं एक पीपल का विशाल पेड़ गिरने से रास्ता वंद हो गया और एक किसान के लगभग दस बारह आम के पेड़ चपेट मैं आ गये ! प्रात जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिद्धपुर -घाड़ के वार्ड नं 2 के निवासी हरबंस सिंह नै बताया कि गत रात्रि भारी तूफान के चलते वर्षों पुराना पीपल का पेड़ जड़ो सहित ही उखड़ गया ! उसने बताया कि पीपल के पेड़ के गिरने से मेरे आम के लगभग दस पौधे जो कि काफी बड़े थे पीपल के गिरने से चपेट मैं आ गये ! जिससे मेरा लगभग एक लाख रूपये का नुक़सान हो गया है ! उसने बताया मैं एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता हूं और आम के बगीचों को बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं ! उसने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि कि मुझे आम के पेड़ जो कि पीपल की चपेट मैं आये है उनका उचित मुआवजा दिया जाये ! वही पीपल को काट कर हटाने के जिला कांगड़ा के युवा कांग्रेस के महासचिव सचिन गुलेरिया नै वन विभाग , लोक निर्माण विभाग को पेड़ हटाने के वारे मैं सूचित कर दिया है ! वही स्थानीय लोगों हरबंस लाल, निशा देवी , पवना देवी , पूर्ण सिंह , गुलशन कुमार , अनिकेत , रजनीश कुमार , अक्षित कुमार , व जिला कांगड़ा के कांग्रेस के युवा महासचिव सचिन गुलेरिया नै सरकार से मांग कि है कि जो सम्पर्क मार्ग (निर्माणधीन ) महाशयां दि बस्ती से लेकर लिंक रोड दरकाटी को जाता है ! इस रास्ते पर पीपल का पेड़ तूफान के कारण जड़ो सहित उखड़ गया है ! उसे रास्ते से हटाया जाये ! ताकि लोगों को आने जाने मैं कोई दिक्कत ना हो ! ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

Leave a Comment

error: Content is protected !!