The selection of Stuti Chaudhary, a student of Government Secondary School, Badukhar, for the National Means-cum-Merit Scholarship has brought pride to the village of Badukhar in Indora Tehsil of Kangra.

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बडूखर की छात्रा स्तुति चौधरी का राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति में चयन , कांगड़ा की तहसील इंदौरा के गाँव बडूखर का गौरव बढ़ाया ।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ग्राम पंचायत बडूखर की मेधावी छात्रा स्तुति चौधरी को राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्तिराष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति के तहत चयनित किया गया है। स्तुति चौधरी, जो सरकारी माध्यमिक विद्यालय (GMS) बडूखर में कक्षा 8 की छात्रा है, ने इस योजना के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गाँव और इलाके का नाम रोशन किया है।

यह छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रदान की जाती है। इसके तहत चयनित छात्रों को प्रतिवर्ष ₹12,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो कक्षा 12 तक जारी रहती है।

विद्यालय के प्रभारी मनजीत कुमार और अध्यापकों अभिषेक व अंजीत कौर ने स्तुति चौधरी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!