नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाम्बी में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ, जिसमें स्वास्थ्यम मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सुंदर नगर जोन के अध्यक्ष और समाजसेवी कांग्रेस नेता ब्रह्मदास चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल गुप्ता ने की, जबकि महादेव व्यापार मंडल के प्रधान प्रकाश चंद गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दवा विक्रेता श्री पवन ठाकुर ने मुख्य अतिथि का शाल और टोपी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ब्रह्मदास चौहान ने रिबन काटकर दवा विक्रेता की दुकान का विधिवत्त उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनता को दवाइयों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया और बताया कि इस दुकान से आसपास की पंचायतो को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही एक क्लीनिकल लैबोरेट्री भी शुरू की जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को ब्लड टेस्ट और अन्य स्पेशल टेस्टों की सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
इस अवसर पर महादेव व्यापार मंडल के महासचिव श्री गोपाल शर्मा ने मंच संचालन किया और सभी स्थानीय पंचायत की जनता का स्वागत किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका योगदान सराहा।
कार्यक्रम में एडवोकेट लाल सिंह राणा, पूर्व प्रधान बसंत सिंह कस्वाल, नानक चंद, खूब राम, गुलाब सिंह, रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, कृष्णा देवी, जोगिंदर शर्मा, राजेश डोगरा, पूजा देवी, सरस्वती, सीमा देवी, धर्मचंद सागर सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
इस पहल से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधा मिलेगी, और अब उन्हें दूर-दराज के इलाकों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
