A one-day felicitation programme for Mandi parliamentary constituency MP Kangana Ranaut will be organised in Balh on 8 April

8 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणौत का बल्ह में एक दिवसीय अभिनन्दन कार्यक्र

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणौत का बल्ह में एक दिवसीय अभिनन्दन कार्यक्रम 8अप्रैल को आयोजित किया गया है ।
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणौत बल्ह मण्डल नेरचौक में सुबह 10 बजे परमार पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगो का अभिभादन करेंगी ।और नेरचौक मण्डल के लोगो की जन समस्याओं को सुनेगी ।उसके उपरांत 1 बजे रिवालसर भाजपा मंडल रिवालसर के अंतर्गत लेदा में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगो से मिलेगी ।सांसद कंगना रणौत का मंडी संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल करने के बाद बल्ह का यह पहला कार्यक्रम है ।मंडी की सांसद कंगना रणौत के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बल्ह भाजपा ने कमर कस ली है ।इस बात की जानकारी बल्ह भाजपा के विधायक इंद्र गाँधी ने दी ।इंद्र गाँधी ने कहा कि कंगना रणौत इस बल्ह के विकास को लेकर करोड़ो रूपये की सौगात देंगी ।इस कार्यक्रम के बाद आने वाले दिनों में पंचायत स्तर पर भी सांसद का कार्यक्रम बनाया जाएगा ।बल्ह विधायक ने बल्ह के सभी महिला मंडलो,युवक मंडलो व बल्ह के सभी लोगो को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है ।न्होंने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा पार्टी के स्थापन दिवस पर 108 बूथों पर झंडा फहराया जाएगा ।इस दिवस को पार्टी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।बल्हके मण्डल स्तर पर पार्टी मुख्यालय नेरचौक और रिवालसर में पार्टी का कार्यक्रम झंडा फहराकर किया जाएगा ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!