जिला मजिस्ट्रेट मंडी अपूर्व देवगन ने एसडीएम थूनाग की अनुशंसा पर थूनाग कस्बे में संशोधित अधिसूचना जारी कर पार्किंग और नो पार्किंग जोन निर्धारित किए हैं। यह अधिसूचना 15 मई, 2018 की निरंतरता में जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार थूनाग में बस स्टॉप एरिया में बसों को 15 मिनट से अधिक रुकने की अनुमति नहीं होगी। लंबे ठहराव वाली बसंे शहर के बाहर पार्क करना होगी। भारी माल वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग सुबह 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक नहीं की जाएगी। सभी दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं भी रात 8ः00 बजे से सुबह 6ः00 बजे के बीच ही सामान अनलोड कर सकेंगे। अधिसूचना के तहत सीएचसी थूनाग के पास 3 एलएमबी कार तथा 2 टैक्सी, लालू मोड़ के पास 5 एलएमबी कार तथा 5 टू व्हीलर, फ्रूट वाइन शॉप के पास 4 एलएमबी कार तथा 1 एलएमबी टैक्सी, सिद्दु राम के घर के पास 3 एलएमबी कार, मास्टर तुले राम की दुकान के पास 3 एलजीवी, डोला राम की दुकान के पास 3 एलएमबी कार, टेक सिंह की दुकान के पास 2 एलएमबी कार तथा 1 एलजीवी, ईश्वर मेडिकल स्टोर से सुंगा की दुकान तक 3 एलएमबी कार, पीतांबर की दुकान से उचित मूल्य की दूकान तक 5 एलएमबी कार तथा 1 एलजीवी, पुष्पराज हार्डवेयर की दुकान के नजदीक दो एचजीवी तथा दो एलजीवी, वर्षा आश्रालय से जंजैहली की ओर 7 एलएमबी, गुलाब वेजिटेबल शॉप के सामने 12 टू व्हीलर और 1 एलएचवी, रेन शैल्टर से लोक निर्माण विश्राम गृह की ओर 4 एलएमवी गाड़ियों की पार्किंग निर्धारित की गईं है। अधिसूचना में गुलाबु वेजिटेबल शॉप से पुल की ओर 12 एलएमवी टैक्सी, मेन बाजार लालु स्वीट शॉप के सामने एक बस, नानक चंद की दुकान के आगे एक बस, गैस एजेंसी के सामने एक एलजीवी तथा एक एलएमवी, मुरारी के घर के समीप 3 एलएमवी, कृषि कार्यालय के सामने 5 टू व्हीलर, शोभा राम की दुकान के आगे 5 एलएमवी, जियो ऑफिस के सामने 2 एलएमवी कार, दयार राम के घर से टेलीफोन पोल तक 3 एलएमवी कार, केशव राम के घर के सामने एक एलएमवी कार, अमर भोजनालय के सामने 10 दोपहिया वाहन, नए पुल (निर्माणाधीन) के सामने 3 एलएमवी कार, एसबीआई के सामने एक एलजीवी 3 दोपहिया वाहन, बाला राम के घर से मंडी की ओर 7 एलएमवी 2 एलजीवी, कोठी नाला से मंडी की ओर 5 एचजीवी तथा 3 बसें पार्क की जा सकती हैं।
