Technical universities should withdraw unjust fee hike: NSUI

अन्यायपूर्ण फीस वृद्धि को वापिस ले तकनीकी विश्वविद्यालय : एनएसयूआई

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा की गई फीस वृद्धि के विरुद्ध खड़ी हो गई है । एनएसयूआई द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा की गई फीस वृद्धि का पुरजोर विरोध किया जा रहा है ।

एनएसयूआई जिला मंडी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने एक अप्रैल को अधिसूचना जारी करके फीस में अन्यायपूर्ण वृद्धि की है जिसमें री -इवेल्यूएशन की फीस को पांच सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए , रीचेकिंग की फीस सौ रुपए से बढ़ाकर पांच रुपए और उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने की फीस पांच सौ रुपए से बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपए कर दिया गया है जिसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एकदम से फीस में इतनी अधिक वृद्धि अन्यायपूर्ण है और विद्यार्थी हित के विरुद्ध है । उन्होंने तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग की कि जल्द से जल्द तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन इस अन्यायपूर्ण फीस वृद्धि को वापिस ले अन्यथा एनएसयूआई इसके विरुद्ध आंदोलन करेगी और कॉलेजों की तालाबंदी करेगी ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!