BJP MLA is misleading the public on the approval of bridges in Hamirpur assembly: Congress leader Dr. Pushpendra Verma,

हमीरपुर विधानसभा में पुलो की स्वीकृति पर भाजपा विधायक जनता को कर रहे गुमराह: कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा,

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जमली व गुधबी पुलों की स्वीकृति पर भाजपा विधायक आशीष शर्मा के द्वारा श्रेय ले जाने पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने पत्रकार वार्ता कर विधायक पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए है। हमीरपुर में डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के लोहड़ी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3 पुलों की डीपीआर भेजी गई थी जिसमें से 2 पुलों को स्वीकृति प्रदान हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दी गई स्वीकृति के लिए केंद्र का आभार भी व्यक्त कर दिया है लेकिन विधायक मात्र राजनीति करने का काम कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलों के लिए स्वीकृत 14 करोड़ रूपये में से केवल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 7 करोड़ रूपये मिले है।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से रोजगार देने के विधायक के विधानसभा में उठाए गए प्रश्न पर पलटवार करते हुए डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि रोजगार का मुद्दा विधानसभा क्षेत्र का न होकर प्रदेश का होता है और प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में हज़ारों युवाओं को नौकरी प्रदान की गई है ।
बाइट: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा
कांग्रेस नेता।

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि आज तक न कोई भी सूची तैयार नहीं की है लेकिन ऐसे 17 से 18 कांग्रेसीयो के नाम उनके पास है जिन्हें आगामी आम चुनावों ने पहले बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली में कोई कमी रही होगी तभी जनता ने उन्हें उपचुनावों में अपना समर्थन नहीं दिया है लेकिन वे लगातार जनता के हित काम करते रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!