District level function will be held in Una school campus on Himachal Day

हिमाचल दिवस पर ऊना स्कूल परिसर में होगा जिला स्तरीय समारोह

हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में 15 अप्रैल को जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय, ऊना के प्रांगण में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने बताया कि 15 अप्रैल को मुख्यातिथि पूर्वाह्न 10.40 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत 11 बजे विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत जिलावासियों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि परेड में पुलिस, होम गार्ड्स, एससीसी, एनएसएस, तथा स्काउट एवं गाइड्स के दल भाग लेंगे। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों एवं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति की छटा और देशभक्ति की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
विकास प्रदर्शनी और झांकियां बनेंगी आकर्षण
इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना सहित स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा से संबंधित योजनाएं प्रमुख रहेंगी। समारोह स्थल पर एक विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों की उपलब्धियां व योजनाएं दर्शाई जाएंगी। साथ ही, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाएंगी।
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि हिमाचल दिवस हमारे राज्य की गरिमा, एकता और विकास यात्रा का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए प्रदेश के प्रति अपने दायित्वों को पुनः दोहराने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी विभागों को अपने दायित्वों के सम्यक निर्वहन को कहा।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर एएसपी संजीव भाटिया, एसडीएम विश्वदेव मोहन चौहान सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।District level function will be held in Una school campus on Himachal Day

Leave a Comment

error: Content is protected !!