राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में आपदा प्रबंधन से बचाव हेतु माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए । इस मौके पर स्कूल की आपदा प्रबंधन क्लब के नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
इस दौरान विद्यार्थियों से भूकंप आने की माॅक ड्रिल करवाई गई ।
इसमें भूकंप के समय अपने आप को कैसे सुरक्षित रखना , भूकंप के बाद घायलों को बाहर लाना व घायलों का फौरी उपचार कैसी करनी चाहिए इन सब को प्रेक्टिकल रूप में करवाकर समझाया गया ।
स्कूल के आपदा प्रबंधन क्लब के नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर लोगों को उसके बचाव के प्रति जागरूक होना अनिवार्य है । इसके लिए समय समय पर विद्यार्थियों को माॅक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया जाता है ।
इस मौके पर स्कूल के अध्यापक गुरपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रहलाद कुमार, अनिल कुमार, कमलेश कुमार , ऊषा देवी , साहिल चौधरी , महिंद्र कुमार, संदीप धीमान, शीतल ठाकुर , नरेंद्र कुमार व रीता देवी ने भी माॅक ड्रिल में सहयोग दिया ।
