ग्राम पंचायत कार्यालय बाड़का में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इसकी अगुवाई ग्राम पंचायत बाड़का के प्रधान प्रहलाद देवल ने की ।
इस मौके पर तेलका चौकी के प्रभारी रजनीश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए । उन्होने उपस्थित लोगों को चिट्टे जैसे भयानक नशे के प्रति जागरूक किया । उन्होने बताया कि जिन अविभावकों के बच्चे बाहर पद
पढाई करने गए हैं वो अपने बच्चों की गतिविधियों का विशेष ध्यान रखें ।
इसके अलावा यदि कोई आस पड़ोस में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां करता है तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
उन्होने कहा कि चिट्टा एक जानलेवा नशा है और यह संलिप्त व्यक्ति की जान लेकर ही छोडता है । ऐसे में हमें अपनी अगली पीढी को इस जानलेवा नशे से दूर रखना है ।
इस मौके पर तेलका चौकी से मुहम्मद खान , बाडका पंचायत की उप प्रधान रीना शर्मा , ममता देवी , जर्म सिंह, हंस राज, चमन सिंह, अमी चंद व देस राज सहित लोग उपस्थित हुए ।
