एन. एच. 03 के निर्माण और क्वालिटी को लेकर लोगों ने उठाए सवाल
कहा, इससे बेहतर तो पुराना सिंगल रोड सही था
राजमार्ग के निर्माण से कई बेरोजगार तो कई हुए बेघर, कम्पनी जानबूझ कर लोगों को खून के आंसू रुलाने को आतुर
हमीरपुर, अटारी से लेह वाया टोनी देवी, आवाहदेवी बन रहे एन. एच. 03 का निर्माण कार्य करीब 4 बर्ष पहले शुरू किया गया था जो कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। जिन दुकानों पर निर्भर होकर दुकानदार रोजी रोटी और परिवार का भरण पोषण कर रहे थे वह रोजगार भी इस राजमार्ग और कम्पनी की भूख का ग्रास बन गया। निर्माण कार्य से करीब 3 बर्ष पहले दुकाने तुड़वा दी, घर तुड़वा दिए यह कितना सही है। इस राजमार्ग से प्रभावित सैंकड़ों, हजारों लोग मात्र भगवान की ओर उम्मीद लगाने को मजबूर हैं? क्योंकि निर्माण कंपनी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और नेताओं से भी फरियाद करने से कुछ हासिल नहीं हुआ। निर्माणकार्य की गुणवत्ता, लापरवाही, जानबूझ कर कार्य में लेटलतीफी करने, सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से लोगों की सेहत से खिलवाड़, रसूखदारों को लाभ पहुंचाने और गरीबो का गला घोंटने जैसे कई आरोप अब प्रभावित लोग लगाने को मजबूर हैं। लोग सरे आम ये भी आरोप लगाने से गुरेज नहीं कर रहे कि राजमार्ग का निर्माण मात्र राजमार्ग राजनीतीक स्वार्थ और भृष्टाचार का साधन बनाने के उद्देश्य सें किया जा रहा है। तय बुर्जयों से आगे कटिंग कर लोगों की मलकियत भूमि तहस नहस करना, कई गांवो के रास्ते बंद कर लोगों को घर में नजरबंद करने की कोशिश की जा रही है। 4 महीने तक पानी के लिए लोगों को सड़कों पर उतरना मजबूरी बना है। टोनी देवी के हॉस्पिटल चौक के नजदीक डी. ए. वी. स्कूल और श्मशान घाट का रास्ता भी बंद किए जा चुके हैं। जो वर्तमान में भी मात्र औपचरिकता के लिए खुले हैं। उन पर बच्चों और बुजुर्गो का आना जाना मुमकिन नहीं है। यहां तक कि टोनी देवी के नजदीकी पोस्ट ऑफिस की जमीन की निशानदेही करवाना भी मात्र दिखावा साबित हुआ है
