भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने बुधवार को अपना 59 वां जन्म दिवस सदगी से मनाया। जन्म दिवस पर बधाई देने के लिए सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उनके निवास स्थान जाहू कलां में पहुंचे और जन्म दिवस की बधाई दी तथा केक काट खुशी मनाई। इस अवसर पर जाहू बस अड्डे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर जाहू पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा ने भोरंज विधायक सुरेश कुमार को जन्म दिवस की बधाई दी तथा रक्तदान शिविर में ब्लड़ देने वाले लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है। इससे लोगों को नया जीवन मिलता है। भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने भी रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर विधायक सुरेश कुमार की धर्मपत्नी किरण कुमारी, भोरंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व अध्यक्ष राजीव लाल मैहर, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण बैंक के निदेशक रोशन लाल, पूर्व प्रधान चमन लाल शर्मा, सुभाष जैलदाल, विजय डोगरा, सोशल मिडिया प्रभारी चंदन ठाकुर, ठाकुर कर्म सिंह, मुकेश बन्याल, बाबी बन्याल, लक्की शर्मा, राजन कपिल, राघव कपिल, दीपू, भोरंज एसडीएम शशि पाल शर्मा, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग प्रदीप चड्ड़ा, खंड चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कालिया, रक्तदान शिविर के सदस्य कमलेश कुमार शर्मा व अन्य उपस्थित रहे। भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने जन्मदिवस पर जाहू बस अड्डे में रक्तदान करने हुए लोग।
