आरसेटी ऊना में कंप्यूटर अकाउंटिंग, टैली और ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण 8 से शुरू

 आरसेटी ऊना के निदेशक पारुल विरदी ने जानकारी दी कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 8 अप्रैल से कंप्यूटर अकाउंटिंग एवं टैली, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा और 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और 3 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य रहेगा।

आरसेटी के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा रहेगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों प्रशिक्षुओं को सरकारी पंजीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण लेने के भी पात्र होते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थियों को 7 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 97364-81976 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

Leave a Comment

error: Content is protected !!