सदर थाना के अंतर्गत आते कुठेड़ा इलाके में निर्माणाधीन चिमनी के गिरने से कार्य कर रहे एक मजदूर के चपेट में आने से उसकी मौत होने का समाचार प्रकाश में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान पुरुषोत्तम सिंह पुत्र धन सिंह अस्थाई निवासी हाउसिग बोर्ड कॉलोनी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
मकान मालिक और अन्य मजदूरों ने उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज हमीरपुर ले जाने का प्रयास किया परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सदर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
