हमीरपुर। हमीरपुर थाना के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग बीती शाम को धारा 21 एनडीपीएस अधिनियम 1985 के संदर्भ में हमीरपुर पुलिस टीम ने अग्घार क्षेत्र में तीन युवकों से चिट्टा बरामद किया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनमोल सिंह पुत्र कमलजीत सिंह गांव व डाकघर खुथडी, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर साजन सिंह पुत्र अनोखा राम गांव खप्पर खेडी, डा. छिपाटा, तह. वेरका , जिला अमृतसर पंजाब पलविन्दर सिंह जसविन्दर सिंह गांव व डा0 पमारसी वलन्द थाना सरहन्द, तह0 व जिला फतेहगढ पंजाब के निवासी हैं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1.82 ग्राम चिट्टा पकड़कर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में छानबीन जारी है। उपरोक्त व्यक्ति के विऱद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करके हमीरपुर थाना में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
