भोरंज विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल सरकारी स्कूलों के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मिलेगी नीट, जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग भोरंज विधायक सुरेश कुमार ।

भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नीट, जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। यह कोचिंग स्कूलों में सेवारत चुनिंदा प्रवक्ता टेस्ट सीरीज तैयार करके देंगे और इसका शुभारंभ 2 अप्रैल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू से भोरंज विधायक सुरेश कुमार करेंगे। भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने भोरंज विश्राम गृह में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे धन की कमी के कारण कोचिंग से वंचित रह जाते हैं। इसलिए ऐसे बच्चों को सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की मदद से आगे लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के चुनिंदा अध्यापक विभिन्न विषयों के टेस्ट सीरीज के लिए प्रश्न बैंक तैयार करेंगे और स्कूली स्तर पर बच्चों को नीट, जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑन व ऑफ लाइन तरीके के बच्चों को निपुण करेंगे। उन्होंने कहा कि भोरंज विस के सरकारी स्कूलों में मेडिकल विषय की पढ़ाई करके वाले 103 बच्चों ने 4 मई को होने वाली नीट की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इस बच्चों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। इसके वर्ष 2025-26 के शिक्षा सत्र में 2 अप्रैल से क्रैस कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए अध्यापक ही पेपर तैयार व छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा। इस पेपरों की चैकिंग भी अध्यापक ही करेंगें और ब्लॉक स्तर मेधावी छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यह कार्यक्रम साल भर चलेगा और बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्ट्स के छात्रों के लिए भी जल्द ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग शुरु की जाएगी इसके अलावा 10+2 के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे क्लर्क,पुलिस, आर्मी, व अन्य परीक्षाओं के लिए सरकारी स्कूल के 9वीं कक्षा से ही कोचिंग भी प्रारंभ की जाएगी इसके लिए इसके कार्य के देखरेख के लिए भोरंज एसडीएम शशिपाल शर्मा को भी जोड़ा गया है। इस नए कार्यक्रम के शुरू करने पर बच्चों व अभिभावकों में भी खुशी की लहर 

Leave a Comment

error: Content is protected !!