डा राधा कृष्णन मैडीकल कालेज एवं अस्पताल में मैडीकल अधीक्षक के बरिष्ठ ओहदे पर तैनात डा अजय शर्मा शनिवार को सेवानिवृत हो गए। अपने 33 बर्ष के सेवा कार्यकाल में वह आई.जी.एम.सी. शिमला और पी.जी.आई. चंडीगढ़ जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों में अहम पदों पर रहते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। सरकार की ओर से जारी सेवाविस्तार के ऑफर को मना कर उनका सपना किसी चैरिटेबल हॉस्पिटल में निस्वार्थ मानव सेवा प्रदान करने का है। ड्यूटी के प्रति ईमानदारी, अनुशासनप्रियता, और आत्म स्वाभिमान के लिए वह मिसाल बने हुए हैं। डा अजय शर्मा का 23 बार तबादला हो चुका है। किसी भी राजनीतीक और बरिष्ठ अधिकारियों दबाब को दरकिनार करते हुए और ईमानदारी से सेवाएं प्रदान करने के चलते उनका 23 बार तबदले किए जा चुके हैं। हमीरपुर मैडीकल कालेज में उन्होंने करीब 1 बर्ष पहले ड्यूटी पर तैनात होकर यहां की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं। शनिवार को उनकी सेवानिवृति कार्यक्रम के अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा रमेश भारती, अतिरिक्त निदेशक अनुपम ठाकुर, डा मोहन ठाकर, कमलजीत आदि अधिकारियों ने उन्हें पूरे सम्मान से विदा किया। इस मौके पर उनकी पत्नी और अन्य सगे संबंधी भी शामिल रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक अनुपम ठाकुर ने अपने विचार रखे और उनके स्वास्थ की कामना की
