हमीरपुर में ट्रैफिक इंचार्ज राज कुमार की बेहतरीन सेवाओं के मद्देनजर उन्हें सबइंस्पेक्टर से प्रमोट कर इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया है। पिछले करीब 3 बर्ष से उन्होंने जिला ट्रैफिक इंचार्ज के रूप में बेहतरीन कार्य किया है। उनकी कार्यप्रणाली से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार किया है। जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी आई है। बिलासपुर के गांव पन्याला डाकघर कोठी से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार बर्ष 1987 में सिपाही के तौर पर भर्ती होकर अपने कर्रियर की शुरुआत की थी। वह इससे पहले हमीरपुर जिला की जाहू पुलिस चौकी में प्रभारी और भोरंज थाना में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। शनिवार को जिला के एस.पी. भगत सिंह ठाकुर ने उनकी पदोन्नति के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया!
