नरदेव कंवर ने किया जिला स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश

हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने मंगलवार शाम को बोर्ड के जिला स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगंतुकों से भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिला कार्यालय में कूलर लगाने के निर्देश भी जारी किए जिससे यहां आने वाले कामगारों को गर्मियों के मौसम में ठंडा पानी पीने को मिल सके। उन्होंने प्रतिदिन जिला भर से आने वाले कामगारों की भारी भीड़ को देखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र के कामगारों के लिए सप्ताह में अलग-अलग दिन निर्धारित किए जाएंगे, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। किस विधानसभा क्षेत्र के लोग किस दिन जिला कार्यालय आयेंगे यह जानकारी कामगारों को उपलब्ध करवा दी जाएगी। नई व्यवस्था पहली अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उन्होंने यहां पर महिलाओं ब पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय बनाए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक विक्रम शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!