प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन के कारण आज प्रदेश देश के तीसरे सबसे ऋणी राज्यों में सम्मिलित- राकेश ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की

कितनी संजीदगी और पारदर्शिता से प्रदेश मैं सता सीन सरकार कार्य कर रही है। इसका प्रदेश की जनता को भली भांति पता चल रहा है। प्रदेश सरकार अपनी कमजोरियों व आर्थिक प्रबंधन को छुपाने के लिए केंद्र सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैए को बता कर अपने घड़ियाली आंसु बहा रही है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि झूठी गारंटियों को तो क्या पूरा करना उल्टा सात-आठ महीनों से गरीब जनमानस को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का ना मिलना सहारा योजना जो गरीबों के लिए दुख की घड़ी में जीवन फलदाई बनकर सहारा प्रदान करती थी उन्हें वंचित करना, कोष घरों में ताले, बड़े-बड़े अधिकारियों पर गलत कामों के लिए दबाव बनाना और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करना क्या यह वर्तमान सरकार का आर्थिक प्रबंधन है।

राकेश ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश कुप्रबंधन के कारण हिमाचल प्रदेश अधिक कर्जदार राज्यों की श्रेणी में तीसरे नंबर पर है। जिस पर 102594करोड़ का कर्ज है तथा हिमाचल का ऋण जी. एस. डी. पी. अनुपात 452 प्रतिशत है। जो कि भारत में तीसरा सबसे अधिक ऋणी राज्य बनाता है। इसलिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता जनता के सामने सही आंकड़े प्रस्तुत करें कि पिछले 28 महीनों में प्रदेश के लिए कौन – कौन सी बड़ी बड़ी सौगातें दी और प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए।

राकेश ठाकुर ने कहा कि आज गरीब, किसान, कर्मचारी, युवा, व्यापारी, हर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में माफिया राज चला हुआ है कहीं नशा माफिया कहीं खनन माफिया कहीं कबाड़ माफिया और बिगड़ती कानून व्यवस्था की मिस मैनेजमेंट आज इस प्रदेश में है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!