27 मार्च को सरकाघाट के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित ।

विद्युत उपमंडल सरकाघाट के सहायक अभियंता राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च 2025 को 11 केवी फीडर टिहरा के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 27 मार्च को एचटी लाइनों की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बरछबाड़, तताहर, सैन, दारपा, बदार, गद्यानी, भुवानी, रखोह, जन्दरू, कांगू गलू, धाढ़, कलोट, डोडर, बसंतपुर, हरलोट, कोठी, रसेन गलू, भलवान, कढ़ोल, बासी कोठी, मोरगलू और आसपास के अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!