नेरचौक से पंडोह मार्ग 31 मार्च तक दो घंटे रहेगा बंद

नेरचौक से पंडोह मार्ग फोरलेनिंग के लिए की जा रही कटिंग व ब्लास्टिंग के कारण कुछ चिन्हित स्थानों पर 31 मार्च तक दिन में दो घंटे बंद रहेगा।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी अपूर्व देवगन ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए बताया कि परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग पीआइयू मंडी ने एनएच-21 के नेरचौक से पंडोह खंड के 4 मील के हिस्से में फोरलेनिंग कार्य के लिए कटिंग और ब्लास्टिंग करने के लिए सड़क पर यातायात सीमित अवधि के लिए बंद रखने का आग्रह किया था।
उन्होंने बताया कि आम जनता और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते कटिंग और ब्लास्टिंग कार्य के दौरान 31 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दोहपर बाद 2 बजे से 3 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस अवधि में निर्माण कंपनी द्वारा 4 मील के आस-पास कार्य किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!