विधानसभा में प्रस्तुत आज के बजट के ऊपर टिप्पणी करते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु को वह इस दूरदर्शी और सूझबूझ वाले बजट के लिए बधाई देना चाहते हैं जिसमें के प्रत्येक हिमाचली की आय में 9.6% की वृद्धि दर्शाई है और प्रत्येक वर्ग का ख्याल इस बजट में रखा गया है, चाहे वह मजदूर है, चाहे वह किसान है ,चाहे वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है, चाहे वह मल्टीटास्क वर्कर है, चाहे वह आउटसोर्स पर लगे कर्मचारी हैं, चाहे वह डॉक्टर हैं ,चाहे वह पंचायत नगर निगम नगर परिषद के जनप्रतिनिधि हैं ,प्रत्येक वर्ग का ख्याल रख करके माननीय मुख्यमंत्री ने दर्शा दिया है कि प्रदेश की यह सरकार गांव के हर आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है और हर हिमाचली को वह सामाजिक रूप से और आर्थिक रूप से मजबूत करते हुए हिमाचल को एक विकसित राज्य की तरफ ले जाना चाहते माननीय मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में रोगी मित्र, वृद्ध जन योजना और साथ में ओटीए, रेडियोग्राफर और डॉक्टर के मानदेय को बढ़ाकर दर्शा दिया है कि यह सरकार हिमाचल के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं वह घर द्वार हिमाचल के प्रत्येक नागरिक को मिलेगी।
इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में नए इको टूरिज्म क्षेत्र डेवलप करना, प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप में होमस्टे नए होटल विकसित करना, यह दर्शाता है कि प्रदेश की सरकार हिमाचल को आने वाले समय में पूरे भारतवर्ष में पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित करने जा रही है।
