अमृतसर से बड़ी खबर: मंदिर पर ग्रेनेड हमले के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर, एक कांस्टेबल भी घायल

अमृतसर में शुक्रवार रात करीब एक बजे शेरशाह सूरी रोड पर स्थित सर्व धर्म प्रार्थना सभा ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर बम धमाका हुआ था। हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया था। 

अमृतसर मंदिर पर ग्रेनेड हमले का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। गुरुवार देर रात बाइक सवारों ने मंदिर के बाहर ग्रेनेड धमाका किया था। मृतक की पहचान गुरसिद्दक सिंह उर्फ सिद्दीकी के ताैर पर हुई है। वहीं आरोपी का एक अन्य साथी विशाल कुमार उर्फ चुई मौके से भाग निकला। इस मुठभेड़ में  पुलिस कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह भी गोली लगने से जख्मी हो गया। कांस्टेबल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!