बजट सत्र में अब 3 दिन छुट्टी, 14 को होली का अवकाश, शनिवार को भी नहीं चलेगा सदन

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के कैलेंडर में आंशिक बदलाव हुआ है। यह जानकारी बुधवार को सत्र की समाप्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने आग्रह किया था और विपक्ष की बीच में सहमति है। इसलिए पहले जारी किए गए विधानसभा के कैलेंडर में बदलाव किया गया है। अब 15 मार्च शनिवार को सत्र की बैठक नहीं होगी। इस कारण 14, 15 और 16 मार्च को कोई बैठक नहीं होगी और तीन दिन का अवकाश रहेगा। 17 मार्च को मुख्यमंत्री अब अपराह्न के बजाय सुबह 11:00 बजे पूर्वाह्न में ही बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे। यह बजट वित्त वर्ष 2025-26 का होगा।

इस बजट सत्र में बैठकों को बढ़ाए जाने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक हर सप्ताह सप्ताह होती है और दोनों दलों की सहमति से ही फैसला लिया जाता है। सत्र बढ़ाया जाए या नहीं? इस बारे में अभी कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है। स्पीकर की प्रेस वार्ता से पहले विधानसभा परिसर में कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक सुखराम चौधरी और विनोद कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!