उपमण्डल अधिकारी  -एवं-अध्यक्ष बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्ध, अन्य कर्मचारियों के साथ आज बड़सर से दियोटसिद्ध तक शाहतलाई होते हुए 18 किलोमीटर पैदल यात्रा कर मन्दिर में पंहुचे,

उतरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्रीसिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास दियोट सिद्ध के चैत्र मास के मेले पर  14 मार्च, 2025 से 13 अप्रैल, तक आयोजित किए जाने वाले वार्षिक चैत्र मास मेला की तैयारियों की संमीक्षा व मेला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए उपमण्डल अधिकारी  -एवं-अध्यक्ष बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्ध, अन्य कर्मचारियों के साथ आज बड़सर से दियोटसिद्ध तक शाहतलाई होते हुए 18 किलोमीटर पैदल यात्रा कर मन्दिर में पंहुचे, जिसमें मेलों की व्यवस्थाओं के साथ-साथ लंगर, सफाई व्यवस्था, रास्ते में आने वाले समस्त होटल/ ढाबों के मालिकों को मेला के दौरान सफाई व्यवस्था और सड़क के किनारे लगाये जाने वाले लंगर में साफ-सुथरा भोजन व सफाई रखने के भी निर्देश दिये गये । मन्दिर परिसर में पंहुच कर पूरी व्यवस्थाओं पूरी व्यवस्थाएं पानी व्यवस्था, विधुत व्यवस्था, सराय व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्वालुओं के निकासी मार्गो का भी निरीक्षण किया गया। मेला में मन्दिर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है, प्रत्येक सेक्टर का भी जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त बड़सर से शाहतलाई के मार्ग में आने वाली पंचायत के प्रधानों को भी निर्देश दिये, कि अधिकतर श्रद्वालु बड़सर-शाहताई सड़क मार्ग से दियोटसिद्ध पंहुचते हैं और श्रद्वालु रास्ते में विश्राम, खाना खाने के लिए रूकते हैं, उन्हें किसी प्रकार असुविधा नहीं चाहिए ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!