एम्स बिलासपुर में भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अत्याधुनिक पेट-स्कैन और स्पेक्ट स्कैन के उद्घाटन समारोह में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एम्स पेट और स्पेक्ट स्कैन शुरू करना एक ऐतिहासिक कदम है जो हिमाचल के लोगों के लिए बहुत लाभकारी होगा। बिलासपुर एम्स में विश्व स्तरीय सुविधाओं को प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हार्दिक आभार। इतनी बेहतरीन सुविधाओं के होने से प्रदेश में लोगों को आसानी से समय पर उपचार मिल सकेगा। प्रदेश में ही लोगों की पेट स्कैन की सुविधा मिलेगी जिससे लोगों को प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही एम्स में और भी विविध सुविधाएं शुरू हुई हैं, जिससे इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को लाभ सुविधा होगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के हितों का भरपूर ध्यान रख रही है। इतने कम समय में एम्स जैसा संस्थान हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में खुलना और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होना किसी सपने के जैसा लगता है। यह सब हिमाचल प्रदेश में हिमाचल वासियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती देने की वजह से ही संभव हुआ। इतने कम समय में एम्स बिलासपुर कोअत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के पीछे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का बहुत बड़ा योगदान है।केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में आईजीएमसी में भी पूर्व सरकार के समय ही पेट-स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जरूरी आधारभूत ढांचे का निर्माण भी शुरू हो गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने सारी प्रक्रिया रोक दी और अब दो साल से बस घोषणाएं ही की जा रही हैं। देशवासियों की सुख सुविधा का ख्याल रखना ‘मोदी की गारंटी’ है। जो हर दिन हिमाचल और देश के लोगों को मिल रही है।
