भोरंज के खुथडी निवासी युवक से चिट्टा बरामद एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत युवक गिरफ्तार 

जिला के भोरंज थाना की पुलिस ने वीरवार देर शाम को भोरंज के खुथडी निवासी एक युवक से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। युवक की पहचान नितिन सिंह (26)उर्फ अजीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी खुथडी तहसील भोरंज के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार देर शाम को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में दबिश दी। इस दौरान आरोपी से 6.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय मंदिर कमेटी प्रधान बलवंत ठाकुर और ग्राम पंचायत खुथडी के प्रधान वीरेंद्र अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!