ब्रेकिंग न्यूज मंगलवार को उसके परिजन उत्तर प्रदेश से यहां पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया

एनआईटी के छात्र ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। वह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था।

मंगलवार को उसके परिजन उत्तर प्रदेश से यहां पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। मंडी से फॉरेंसिक टीम ने भी यहां पहुंचकर जांच की है। उसकी पहचान आयान शर्मा, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रुप में हुई थी। वह यहां अंतिम वर्ष में पढ़ रहा था। अयान ने क्यों सुसाइड किया, पुलिस इस बात की जांच कर रही है। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला था। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुसाइड नोट में मृतक ने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
वहीं एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उनके बयान भी लिए हैं उन्होंने किसी पर भी मौत के पीछे शक जाहिर नहीं किया है। फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!