उपायुक्त कार्यालय परिसर में आरंभ हुई रैडक्रॉस कैंटीन रैडक्रॉस सोसाइटी और उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ करेगा कैंटीन का संचालन

उपायुक्त कार्यालय परिसर में प्रतिदिन अपने कार्यों के सिलसिले में आने वाले आम लोगों और विभिन्न बैठकों, सेमिनारों एवं अन्य कार्यक्रमों में आने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सुविधा के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में मंगलवार से एक कैंटीन आरंभ की गई है।

कैंटीन के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि इसके खुलने से जहां आम लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उपायुक्त कार्यालय परिसर में ही जलपान की सुविधा मिलेगी, वहीं इससे जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के फंड में भी बढ़ोतरी होगी। उपायुक्त ने बताया कि कैंटीन में चाय, कॉफी, कोल्ड डिंªक्स, स्नैक्स और खाना इत्यादि की बिक्री से प्राप्त लाभांश रैडक्रॉस सोसाइटी के फंड में जमा होगा। इस फंड से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। कैंटीन में विभिन्न बैठकों एवं सेमिनारों, बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी और अन्य समारोहों के लिए भी ऑर्डर लिए जाएंगे। इसके संचालन में महिला स्वयं सहायता समूहों और संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा।

अमरजीत सिंह ने बताया कि कैंटीन के अलावा अन्य गतिविधियों के माध्यमों से भी रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए फंड जुटाया जाएगा तथा अधिक से अधिक लोगों को रैडक्रॉस सोसाइटी से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर एडीएम राहुल चौहान, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा ने भी सोसाइटी की गतिविधियों की जानकारी दी और लोगों से इससे जुड़ने की अपील की।उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश और अन्य पदाधिकारियों ने भी सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के नए संरक्षकों सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक ओपी शर्मा, आदर्श शर्मा, सीमा शर्मा, नंद लाल और सुशील सरोच तथा आजीवन सदस्यों का स्वागत भी किया गया।

कैंटीन के शुभारंभ से पहले उपायुक्त ने इसके संचालन के लिए गठित अपैक्स कमेटी एवं संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की। इन समितियों में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है तथा इन्हें अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!