राज्यपाल ने किया तकनीकी विवि की समाचार पत्रिका के विशेषांक का विमोचन

राज्यपाल एवं कुलाधिपति हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर शिव प्रताप शुक्ल ने तकनीकी विवि की समाचार पत्रिका के विशेषांक का राजभवन में विमोचन किया। इस मौके पर तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान और राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्यपाल ने तकनीकी विवि के नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान की सराहना की और आने वाले समय में इस जागरूकता अभियान में तकनीकी विवि से संबंधित सभी शिक्षण संस्थानों को शामिल करने के निर्देश दिए। जिससे नशे के विरूद्ध समाज के हर वर्ग को जागरूक किया जा सके। बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि ने गत पांच फरवरी को हमीरपुर में नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें राज्यपाल ने शिरकत की थी। तकनीकी विवि ने इसी कार्यक्रम का समाचार पत्रिका का विशेषांक प्रकाशित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!