मंडी कुमार का खिताब सरकाघाट के शौर्यवीर के नाम

छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर पड्डल मैदान में आज महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले और पुरुष वर्ग में अंडर-17 मंडी कुमार के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में हमीरपुर की कृतिका ने चांदपुर की सोनिका को हराकर पहला स्थान हासिल किया । पुरुष वर्ग अंडर-17 के वर्ग में सरकाघाट के शौर्यवीर यादव ने सुन्दरनगर के सिद्वार्थ को हरा कर मंडी कुमार का खिताब जीता।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने  विजेता व उप-विजेता को  नगद पुरस्कार व गुर्ज देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!