भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली का यह 300वां वनडे मैच था और इसे देखने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम आईं थी. कोहली की किस्मत खराब रही, जो फिलिप्स ने एक मुश्किल कैच पकड़कर उन्हें 11 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. उनके आउट होने पर अनुष्का शर्मा का भी मुंह लटक गया.
रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (2) के रूप में जल्दी विकेट गिरने के बाद कोहली पर दबाव और जिम्मेदारी और बढ़ गई थी. हालांकि वह भी सस्ते में आउट हो गए. 7वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने ऑफ साइड में शॉट खेला. पॉइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उछलकर शानदार कैच पकड़ा. कोहली के आउट होने के बाद सभी भारतीय फैंस मायूस हो गए. स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी ने भी अपना माथा पकड़ लिया, वह भी उदास हो गई.
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है, जो विराट कोहली के आउट होने के बाद का है. अनुष्का अपने माथे को पकड़ लेती हैं, मायूस हो जाती है और कुछ शब्द कहती हैं. कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अनुष्का ने गाली दी. हालांकि देखने से ऐसा नहीं लग रहा कि वह गाली डे रही हैं.
