भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत मुंडखर एवं धिरड के अति निर्धन परिवारों को 34 बकरे, 102 बकरियां, 136 क्विंटल पशु आहार, पशुओं के लिए आवश्यक दवाईयां, 34 टार्च, 136 टब मुफ्त आवंटित किये। कार्यक्रम में 200 से अधिक किसानों/पशुपालकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम चन्द्र पठानियां, अध्यक्ष कांगड़ा सहकारी बैंक ने भाग लिया। डा. गोरख मल, प्रमुख क्षेत्रीय केन्द्र ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों/पशुपालकों को अनुसूचित जाति उप-योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं हेतु ज्यादातर वैक्सीय भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा ही विकसित की जाती है। उन्होंने चयनित परिवारों से अनुरोध किया कि बकरे/बकरियों की अच्छी देखभाल करें, ताकि यह आजीविका का साधन बन सके, आर्थिकी एवं जीवनस्तर में सुधार हो सके। उन्होंने किसानों से कहा कि वह पशुपालन से सम्बन्धित जानकारी एवं किसी भी समस्या के समाधान के लिए भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर से संपर्क कर सकते हैं। मुख्य अतिथि श्री राम चन्द्र पठानियां ने अति निर्धन परिवारों की आर्थिकि सुरक्षा हेतु संस्थान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की। कार्यक्रय में संस्थान के वैज्ञानिकों डॉ. बीरबल सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं परियोजना अधिकारी, डॉ. उमा शंकर पति, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. गौरी जैरथ, वैज्ञानिक एवं डॉ. विपिन राँगड़ा, पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन सम्बंधित समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया। कार्यक्रम में श्री आर. रणजीत सिंह, तकनीकी अधिकारी ने विशेष भूमिका निभाई।
