हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ब्यास का पानी पण्डोह डैम से छोड़ने की स्थिति पैदा हो गई है। जिस मे की हिमाचल प्रदेश में मंडी … हमीरपुर… कांगड़ा क्षेत्र के वे लोग जो ब्यास के किनारे सफर करते हैं और दरिया के पास जिनकी रिहायश है ….. सतर्क रहें ।
