पिछले 30 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण हमीरपुर से मंडी बन रहा नेशनल हाइवे नंबर तीन कीचड़ में तब्दील हो गया है। बारी मंदिर के पास निर्माण कंपनी द्वारा बनाई गई नई वर्षा शालिका दल दल और पानी में डूब गई है। कई जगह सड़क पर पानी रुकने से बड़े बड़े तालाब बन गए हैं। सड़क पर कीचड़ से फिसलन बढ़ गई है। इससे पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। कोट, बारी मंदिर, कोल्हूसिद्ध, झनिक्कर, समीरपुर में दोपहिया वाहन चालकों को नेशनल हाइवे नंबर तीन पर सफर करने में काफी परेशानी दिखी। ग्रामीणों मनोज, प्रकाश, सुनील , संसार चंद , राकेश, राजेश, देशराज, भूमि राज, अशोक , ध्यान सिंह इत्यादि का कहना है कि निर्माण कंपनी पिछले तीन साल से लोगों को परेशान किए हुए है और रोड की सही ढंग से संभाल नहीं हो पा रही है। इन्होंने मांग की है कि शीघ्र रोड को पक्का कर तथा उचित स्थान पर पानी निकासी की व्यवस्था कर राहत प्रदान की जाए।
इस बारे में नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के नए आए सुपरवाइजर अंकित सिंह ने कहा है कि फिलहाल नेशनल हाइवे नंबर तीन पर ट्रैफिक बहाल है। जिन स्थानों पर ज्यादा कीचड़ और पानी एकत्रित है, उन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर जेसीबी लगा कार्य किया जा रहा है।
