नगर निगम हमीरपुर के तहत बजूरी मुख्य मार्ग पर डॉक्टर सपना डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ

नगर निगम हमीरपुर के तहत बजूरी मुख्य मार्ग पर डॉक्टर सपना डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने किया इस अवसर पर पहुंचने पर डॉक्टर सपना और उनके पिता पूर्व बीडीसी सदस्य धर्मचंद जी ने और क्षेत्र के लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ फूलमालायें पहनाकर स्वागत किया । तदोपरांत रिबन काटकर डेंटल क्लीनिक की विधिवत्त शुभारंभ डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने किया ।इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने डॉक्टर सपना और उनके पिता पूर्व बीडीसी सदस्य धर्मचंद को बधाई दी और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मनुष्य के स्वास्थ्य में दांतों का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है ,इसलिए दांतों का स्वस्थ होना पूरे शरीर के स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सपना ने “आत्मनिर्भर भारत” और “बेटी है अनमोल” के नारे को आज सार्थक करते हुए अपने इस डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की है जो के आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी । इस अवसर पर क्षेत्र के गनमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!