सुजानपुर के कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम राणा पर तीखा हमला किया है। कैप्टन रणजीत बारी मंदिर में प्रेस से बात कर रहे थे । उन्होंने कहा कि विक्रम राणा आरोप लगाने से पहले सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 104 बूथों के नाम तो गिनवा लें । उन्होंने कहा कि वह अपने दायरे में रहकर ही बात करें । वह भली भांति जानते हैं कि सुजानपुर में पहले क्या विकास हुआ और अब कितना हो रहा है। कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुजानपुर संधोल सड़क का कार्य जोरों पर चल रहा है। शीघ्र ही टौणी देवी से कक्कड़ सड़क के वाइडनिंग और पक्का करने का काम शुरू किया जा रहा है जिस पर 36 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। टौणी देवी कस्बे को भी सुंदर बनाने के लिए सीएम से मिलकर नए नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि टौणी देवी पुलिस चौकी को अपग्रेड करने तथा यहां एसडीएम कार्यालय खुलवाने की मांग पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं । वह जनता को अपने पीछे दौड़ने या झूठ बोलने वालों में शामिल नहीं है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उनका अपना घर है तथा किसी बाहरी व्यक्ति से ज्यादा मैं यहां की भौगोलिक स्थिति और लोगों की समस्याओं को समझने में सक्षम हूं। लोग अपनी समस्याओं को अब सीधा मेरे पास न लाकर , पंचायत घरों में रखे रजिस्टरों में दर्ज करवा रहे हैं। समस्याओं को मैं स्वयं हल कर शिकायत कर्ता को मोबाइल पर इसकी सूचना भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार सुजानपुर होली मेला अलग रूप में नजर आएगा। सुजानपुर नगर को सुंदर बनाया जा रहा है तथा ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर को इसके वास्तविक रूप में सजाया संवारा जा रहा है। उन्होंने हमीरपुर मंडी नेशनल हाइवे निर्माणकार्य के दौरान लोगों को आ रही समस्या पर चिंता व्यक्त की और कहा कि निर्माण कंपनी के अधिकारियों को सर्किट हाउस हमीरपुर में बुलाकर उन्हें आवाहदेवी तक रोड को शीघ्र पक्का करने तथा टूटी पेयजल पाइपों को जोड़ने के आदेश दिए जा रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ टौणी देवी सेक्टर के प्रभारी सुरेश ठाकुर तथा पटनौण पंचायत से कांग्रेस नेता सुभाष ठाकुर भी मौजूद रहे।
